कटिहार/नीरज झा :--कटिहार मे कोरोना वायरस को लेकर जहाँ प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है वही पूरे बिहार के साथ साथ कटिहार मे भी लॉक डाउन का पालन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है आम लोगो से अपने घरों मे बंद रहने की लगातार प्रशासन अपील कर रही है वही घरों मे खुद को बंद करके इस महामारी से बचा जा सकता है |
वही कोरोना वायरस से कोई बचाव का रास्ता नही देख लोग अब भगवान की शरण में जाकर मंत्र और हवन कर सहारा लेकर अपने ईस्टदेब को प्रसन्न करने लग गये है ।
कटिहार के लड़कनिया टोला के रहने वाले दयाशंकर राय ने इस बीमारी को अपने और अपने समाज को बचाने के लिए महा मृत्युंजय मंत्र और हवन के द्वारा भगवान से प्रार्थना की गयी । चुकी बिहार में पूर्ण लॉक डाउन लागू है सरकार के इस आदेश का पालन भी करना है इसलिए इस परिवार ने अपने ही आवास पर हवन के महामृत्युंजय जप का आयोजन किया तथा अपने आराध्य भगवान शिव से इस महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना किया गया ।
©www.katiharmirror.com
वही कोरोना वायरस से कोई बचाव का रास्ता नही देख लोग अब भगवान की शरण में जाकर मंत्र और हवन कर सहारा लेकर अपने ईस्टदेब को प्रसन्न करने लग गये है ।
कटिहार के लड़कनिया टोला के रहने वाले दयाशंकर राय ने इस बीमारी को अपने और अपने समाज को बचाने के लिए महा मृत्युंजय मंत्र और हवन के द्वारा भगवान से प्रार्थना की गयी । चुकी बिहार में पूर्ण लॉक डाउन लागू है सरकार के इस आदेश का पालन भी करना है इसलिए इस परिवार ने अपने ही आवास पर हवन के महामृत्युंजय जप का आयोजन किया तथा अपने आराध्य भगवान शिव से इस महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना किया गया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें