कटिहार/प्राणपुर/निखिल कुमार :-- कटिहार के NH81 लाभा चौक से लालगंज जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है और हल्की बूंदा बूंदी बारिस से ही लोगो का आना जाना दुस्वार हो जाता है ।
इस सड़क को तत्काल चलने लायक बनाने हेतु आसपास के ग्रामीणों के द्वारा लाभा चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे लाभा के आस पास के सभी ग्राम वासियों ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के बाद वो लोग अपना माँग पत्र लेके प्रखंड विकाश पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी के पास जाएंगे और अपना मांग उनके समक्ष रखेंगे|
ये जो हस्ताक्षर अभियान है ये आम जनता के बैनर तले है,अगर इसके बाद भी सड़क कार्य चालू नही हुआ तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
©www.katiharmirror.com
इस सड़क को तत्काल चलने लायक बनाने हेतु आसपास के ग्रामीणों के द्वारा लाभा चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे लाभा के आस पास के सभी ग्राम वासियों ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के बाद वो लोग अपना माँग पत्र लेके प्रखंड विकाश पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी के पास जाएंगे और अपना मांग उनके समक्ष रखेंगे|
ये जो हस्ताक्षर अभियान है ये आम जनता के बैनर तले है,अगर इसके बाद भी सड़क कार्य चालू नही हुआ तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें