कटिहार/नीरज झा/---कटिहार मे लॉक डाउन का ब्यापक असर देखने को मिल रहा है ।
प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए चौक चौराहों पर गस्त लगा रही है वही कटिहार के 28 नंबर के वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड के ऐसे गरीब निसहाय परिवार का किन्ही कारणों से खाद सुरक्षा कार्ड (PHS) नही बना जिनके कारण सरकारी गल्ले की दुकान से चावल और गेहूं नही मिल पाया हो ऐसे परिवार को चिन्हित करके उनके घरों मे विगत पाँच दिनों से सूखा राशन देने का काम के साथ साथ अपने तरफ से मास्क बांट रहे है , साथ ही अपने घरों में बंद बच्चों के लिए खाने पीने टॉफी विस्कीट और कुरकुरे हर घर पहुँचा रहे है ।
इस मौके पर 28 नंबर के वार्ड पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने कहा की लॉक डाउन के चलते घर में कई दिनों से बंद बच्चे अपने माता पिता को जिद करते है कि बाहर चलो ओर टॉफी विस्कीट खरीदना है इस लिए उन बच्चों को ध्यान में रख कर हर घर में यह समान पहुँचाया जा रहा है ताकि लोग बाहर नही निकले ।
©www.katiharmirror.com
प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए चौक चौराहों पर गस्त लगा रही है वही कटिहार के 28 नंबर के वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड के ऐसे गरीब निसहाय परिवार का किन्ही कारणों से खाद सुरक्षा कार्ड (PHS) नही बना जिनके कारण सरकारी गल्ले की दुकान से चावल और गेहूं नही मिल पाया हो ऐसे परिवार को चिन्हित करके उनके घरों मे विगत पाँच दिनों से सूखा राशन देने का काम के साथ साथ अपने तरफ से मास्क बांट रहे है , साथ ही अपने घरों में बंद बच्चों के लिए खाने पीने टॉफी विस्कीट और कुरकुरे हर घर पहुँचा रहे है ।
इस मौके पर 28 नंबर के वार्ड पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने कहा की लॉक डाउन के चलते घर में कई दिनों से बंद बच्चे अपने माता पिता को जिद करते है कि बाहर चलो ओर टॉफी विस्कीट खरीदना है इस लिए उन बच्चों को ध्यान में रख कर हर घर में यह समान पहुँचाया जा रहा है ताकि लोग बाहर नही निकले ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें