कटिहार/नीरज झा कटिहार बरौनी रेल खण्ड के गौशाला रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।
बताया जाता है कटिहार गौशाला गुमटी के समीप दोपहर के 3:30 बजे करीब डाउन उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो न्यू जलपाईगुड़ी को जा रही थी इसी दौरान गौशाला गुमटी के समीप यह हादसा हो गया ।
आशंका जताई जा रही है कि आउटर पर ट्रेन श्लो होने का भ्रम होने पर यह यात्री उतरने की कोशिश कर रहा होगा और वह ट्रेन के नीचे चला गया जिससे इस व्यक्ति की मौत हो गई है अब तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है रेलवे के आरपीएफ बल घटना स्थल पर पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल शव को भेजा दिया गया है वहीं रेल प्रशासन इसकी पहचान की भी कोशिश रही है ।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कटिहार गौशाला गुमटी के समीप दोपहर के 3:30 बजे करीब डाउन उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो न्यू जलपाईगुड़ी को जा रही थी इसी दौरान गौशाला गुमटी के समीप यह हादसा हो गया ।
आशंका जताई जा रही है कि आउटर पर ट्रेन श्लो होने का भ्रम होने पर यह यात्री उतरने की कोशिश कर रहा होगा और वह ट्रेन के नीचे चला गया जिससे इस व्यक्ति की मौत हो गई है अब तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है रेलवे के आरपीएफ बल घटना स्थल पर पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल शव को भेजा दिया गया है वहीं रेल प्रशासन इसकी पहचान की भी कोशिश रही है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें