बरारी/नरेश चौधरी :- माघी पूर्णिमा के अवसर पर बरारी के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर गुरूबाजार में 10 दिवसीय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ चलीसा का आयोजन किया जा रहा ह्रै जिसके उपलक्ष में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
पूरा नगर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया| हजारो कि संख्या में महिलाएं युवतिया माथे पर कलश नारियल को लेकर चल रही थी ।डीजे की धुन पर हाथों में केसरिया पताका लिए युवक थिरक रहेथे।
इस मोके पर झांकी की भी प्रस्तुति की गई जिसमें कि राम सीता शंकर पार्वती की झांकी लोगों के मन को मोह रहा था।वही कथा वाचिका मध्य प्रदेश विदिशा जिला के साध्वी श्री सुगना दीदी के द्वारा इस 10 दिन तक चलने वाले कथा का रसपान साध्वी जी के मुखारविंद से सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरारी के रामजानकी ठाकुरबाड़ी गुरूबाजार पहुँच रहे है
©www.katiharmirror.com
पूरा नगर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया| हजारो कि संख्या में महिलाएं युवतिया माथे पर कलश नारियल को लेकर चल रही थी ।डीजे की धुन पर हाथों में केसरिया पताका लिए युवक थिरक रहेथे।
इस मोके पर झांकी की भी प्रस्तुति की गई जिसमें कि राम सीता शंकर पार्वती की झांकी लोगों के मन को मोह रहा था।वही कथा वाचिका मध्य प्रदेश विदिशा जिला के साध्वी श्री सुगना दीदी के द्वारा इस 10 दिन तक चलने वाले कथा का रसपान साध्वी जी के मुखारविंद से सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरारी के रामजानकी ठाकुरबाड़ी गुरूबाजार पहुँच रहे है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें