बरारी/नरेश चौधरी:- माघी पूर्णिमा के अवसर पर काढ़ागोला गंगा घाट में गंगा स्नान की डुबकी लगाने के लिए आसपास के प्रखंडों से श्रद्धालुओं का यहाँ पहुँचना जारी है।
श्रद्धालु यहां शनिवार रात्रि से ही आगमन शुरू करने लगे है जो कि शाम तक जारी रहा।गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालु ने गरीबों में अन्न,वस्त्र,नगद दान किये।पूरा काढ़ागोला गंगा घाट हर हर महादेव,हर हर गंगे माई के जयघोष से गूंजता रहा।मुख्य सड़क से गंगा तट तक वाहनों को ले जाने की मनाही थी।वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
मेले में स्नान को आई महिला श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार सुहाग का प्रतीक सिंदूर,चूड़ी,बिंदिया की जमकर खरीदारी की।मेले में दूर दराज से आये लोगों ने यहाँ का मशहूर काठ का सामान,पत्थर का सामान सहित चलनी,सुप,हत्था,कुदाल,खुरपी आदि उपकरणों की खरीदारी जमकर की।
©www.katiharmirror.com
श्रद्धालु यहां शनिवार रात्रि से ही आगमन शुरू करने लगे है जो कि शाम तक जारी रहा।गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालु ने गरीबों में अन्न,वस्त्र,नगद दान किये।पूरा काढ़ागोला गंगा घाट हर हर महादेव,हर हर गंगे माई के जयघोष से गूंजता रहा।मुख्य सड़क से गंगा तट तक वाहनों को ले जाने की मनाही थी।वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
मेले में स्नान को आई महिला श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार सुहाग का प्रतीक सिंदूर,चूड़ी,बिंदिया की जमकर खरीदारी की।मेले में दूर दराज से आये लोगों ने यहाँ का मशहूर काठ का सामान,पत्थर का सामान सहित चलनी,सुप,हत्था,कुदाल,खुरपी आदि उपकरणों की खरीदारी जमकर की।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें