कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के आबादपुर थाना को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया थाना का जीप के साथ साथ रिकॉर्ड रूम पूरी तरह जल कर राख हो गया है ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बारसोई क्षेत्र के डीएसपी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर लोगो को शांत कराया ।
दमकल को कई गाड़िया मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि वारन्टी वार्ड सदस्य मो मोहसिन को पुलिस गिरफ्तार कर थानें लेकर आई थी ग्रामीणों एवं परिजनों को अफवाह मिली कि आरोप कि पुलिसिया पूछताछ मे मौत हो गई है । इसी अफवाह को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजन आबादपुर थाना को घेर कर आक्रोशित लोगों ने पुलिस एवं पुलिस थाना पर धावा बोल दिया पुलिस कर्मी के ही जान के लाले पड़ने लगे और थाना छोड़कर जान बचा भाग निकले ।
हंगामा और आगजनी करने वाले लोग आबादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार खोज रहे थे लेकिन थाना प्रभारी पाल अपनी जान बचाकर भागे निकले ।डीएसपी पंकज कुमार ने कहाँ स्थिति नियंत्रण में अफवाह में घटित हुई घटना जांच की जा रही वही स्थानीय लोगों ने दर्जनों चक्र गोली चलाने के बाद बताई जा रही है जांच के वाद ही सच और झूठ का खुलासा हो पाएगा
©www.katiharmirror.com
दमकल को कई गाड़िया मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि वारन्टी वार्ड सदस्य मो मोहसिन को पुलिस गिरफ्तार कर थानें लेकर आई थी ग्रामीणों एवं परिजनों को अफवाह मिली कि आरोप कि पुलिसिया पूछताछ मे मौत हो गई है । इसी अफवाह को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजन आबादपुर थाना को घेर कर आक्रोशित लोगों ने पुलिस एवं पुलिस थाना पर धावा बोल दिया पुलिस कर्मी के ही जान के लाले पड़ने लगे और थाना छोड़कर जान बचा भाग निकले ।
हंगामा और आगजनी करने वाले लोग आबादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार खोज रहे थे लेकिन थाना प्रभारी पाल अपनी जान बचाकर भागे निकले ।डीएसपी पंकज कुमार ने कहाँ स्थिति नियंत्रण में अफवाह में घटित हुई घटना जांच की जा रही वही स्थानीय लोगों ने दर्जनों चक्र गोली चलाने के बाद बताई जा रही है जांच के वाद ही सच और झूठ का खुलासा हो पाएगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें