कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:-- कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बरारी हाट एवं लक्ष्मीपुर के बीच स्थित पॉवर हाउस के समीप ओभर लोड बालू से भरा ट्रेक्क़र अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डूमर की ओर से ओभरलोड बालू से भरा ट्रेक्क़र तेज गति से बरारी की ओर आ रहा था इसी क्रम में ट्रेक्क़र एक बिजली का पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गया। ट्रेक्क़र पलटते ही ड्राइवर मौके से गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया घटना की सूचना स्थनीय लोग ने बरारी थाना को दिया मौके पर बरारी पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ।
©www.katiharmirror.com
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डूमर की ओर से ओभरलोड बालू से भरा ट्रेक्क़र तेज गति से बरारी की ओर आ रहा था इसी क्रम में ट्रेक्क़र एक बिजली का पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गया। ट्रेक्क़र पलटते ही ड्राइवर मौके से गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया घटना की सूचना स्थनीय लोग ने बरारी थाना को दिया मौके पर बरारी पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें