कटिहार/नीरज झा --कटिहार के बरारी की रहने वाली समाजसेवी बबिता कुमारी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
कटिहार के बरारी की घरेलू महिला बबीता कुमारी यादव अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय सचिव को संगठन के पांचवे स्थापना दिवस एवं नेशनल अवार्ड समारोह 2020 का अवार्ड से नवाजा गया है ।
हरिद्वार के गोल्डन टयूलिप होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी के द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मान किया गया है I इस कार्यक्रम में कई देश के प्रतिनिधि एवं 22 प्रदेश के पदाधिकारी भी सम्मिलित किये गये है । बबीता कुमारी की समाजसेवा की कुशल कार्य को देखते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ नंदकिशोर साईं एवं उत्तराखंड के स्टेट मिनिस्टर विवेकानंद खंडूरी मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी के द्वारा सम्मानित किये जाने से कटिहार के बरारी में खुशी की लहर दौड़ ग्ई है । भाजपा नेत्री सह मानवाधिकार की राष्ट्रीय सचिव बबीता कुमारी यादव ने संगठन के पदाधिकारी एवं मंत्रीगण का आभार जताया है और कहा जो जिम्मेवारी दी गई उसे दोगुणी र्शाक्त के साथ कार्य करूंगी । नेशनल अवार्ड से सम्मानित बबीता को बधाई देकर उनके पति सह समाज सेवी नीरज कुमार कश्यप अखिलेश कुशवाहा विजय झा,अब्दुर रहमान, इरफान खान ,मुखिया रंजीत झा ,मुखिया राकेश कुमार यादव, बंटी कुमार यादव ,सरिता कौर, यशोदा देवी ,रुकमणी देवी ,किरण ,प्रीति एवं रेनू कुमारी सहित शुभचिंतको ने हर्ष जताया I
©www.katiharmirror.com
कटिहार के बरारी की घरेलू महिला बबीता कुमारी यादव अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय सचिव को संगठन के पांचवे स्थापना दिवस एवं नेशनल अवार्ड समारोह 2020 का अवार्ड से नवाजा गया है ।
हरिद्वार के गोल्डन टयूलिप होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी के द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मान किया गया है I इस कार्यक्रम में कई देश के प्रतिनिधि एवं 22 प्रदेश के पदाधिकारी भी सम्मिलित किये गये है । बबीता कुमारी की समाजसेवा की कुशल कार्य को देखते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ नंदकिशोर साईं एवं उत्तराखंड के स्टेट मिनिस्टर विवेकानंद खंडूरी मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी के द्वारा सम्मानित किये जाने से कटिहार के बरारी में खुशी की लहर दौड़ ग्ई है । भाजपा नेत्री सह मानवाधिकार की राष्ट्रीय सचिव बबीता कुमारी यादव ने संगठन के पदाधिकारी एवं मंत्रीगण का आभार जताया है और कहा जो जिम्मेवारी दी गई उसे दोगुणी र्शाक्त के साथ कार्य करूंगी । नेशनल अवार्ड से सम्मानित बबीता को बधाई देकर उनके पति सह समाज सेवी नीरज कुमार कश्यप अखिलेश कुशवाहा विजय झा,अब्दुर रहमान, इरफान खान ,मुखिया रंजीत झा ,मुखिया राकेश कुमार यादव, बंटी कुमार यादव ,सरिता कौर, यशोदा देवी ,रुकमणी देवी ,किरण ,प्रीति एवं रेनू कुमारी सहित शुभचिंतको ने हर्ष जताया I
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें