कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर बने कोसी पुल पर सुबह गोलियों की तड़ताडाहट से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। बेखौफ अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों से लाखों रूपये लूट कर चार बाइक पर सवार सात अपराधियों ने अहले सुबह 4 बजे के करीब कोसी पुल के समीप टाटा 407 ट्रक को ओभर टेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया
। व्यवसायियों द्वारा लूटपाट का विरोध कर एक अपराधियों को मवेशी कारोबारी ने पकड़ कर अपने कब्जे मे ले लिया था कि अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलीबारी करने लगे इस गोलीबारी में एक व्यापारियों को कमर के नीचे गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया ।
जबकि अपराधियों की ही गोली से व्यापारियों द्वारा कब्जे मे लिया गया अपराधियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है । घायल मवेशी करोवारी की गंभीर स्थित देख कटिहार रेफर किया गया है मोके पर कुरसेला पुलिस पहुँच कर मामले की जांच में जुटी गयी है ।
©www.katiharmirror.com
![]() |
पीड़ित कारोबारी |
जबकि अपराधियों की ही गोली से व्यापारियों द्वारा कब्जे मे लिया गया अपराधियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है । घायल मवेशी करोवारी की गंभीर स्थित देख कटिहार रेफर किया गया है मोके पर कुरसेला पुलिस पहुँच कर मामले की जांच में जुटी गयी है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें