कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--- कटिहार के बरारी प्रखंड के सुजापुर गांव में विष्णु अवतार भगवान नरसिंह के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस समारोह को लेकर सुबह कलश यात्रा निकाली गई |
जिसमें बड़ी संख्या में गांव की 251 महिलाएं , कुमारी कन्या कलश यात्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नरसिंग स्थान सुजापुर से निकालकर दुर्गा स्थान, बजरंगबली मंदिर ,पिपरा टोला, मटखवा पोखर, ब्रहमबाबा स्थान, मुसहरी टोला होते हुए कलिकापुर होते वापस कार्तिक स्थान होते नरसिंह स्थान मंदिर पहुंचे |
साथ ही भगवान नरसिंह का जयकारा लगाया । जिससे पूरे क्षेत्र भक्ति में हो गया है । वही शिव कुमार यादव पूर्व उपसरपंच की अध्यक्षता में निकाला गया कलश शोभायात्रा जिसमें मुख्य कार्यकर्ताओं के रूप में अरुण कुमार अरविंद पंडित मनोरंजन पाल बिट्टू यादव हुमा मंडल गौतम कुमार सतेंद्र पाल सुजापुर मुखिया प्रोफेसर मुकेश मंडल सरपंच सत्येंद्र कुमार पंचायत समिति अनिल जाधव एवं समस्त ग्राम वासी शामिल रहे
©www.katiharmirror.com
जिसमें बड़ी संख्या में गांव की 251 महिलाएं , कुमारी कन्या कलश यात्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नरसिंग स्थान सुजापुर से निकालकर दुर्गा स्थान, बजरंगबली मंदिर ,पिपरा टोला, मटखवा पोखर, ब्रहमबाबा स्थान, मुसहरी टोला होते हुए कलिकापुर होते वापस कार्तिक स्थान होते नरसिंह स्थान मंदिर पहुंचे |
साथ ही भगवान नरसिंह का जयकारा लगाया । जिससे पूरे क्षेत्र भक्ति में हो गया है । वही शिव कुमार यादव पूर्व उपसरपंच की अध्यक्षता में निकाला गया कलश शोभायात्रा जिसमें मुख्य कार्यकर्ताओं के रूप में अरुण कुमार अरविंद पंडित मनोरंजन पाल बिट्टू यादव हुमा मंडल गौतम कुमार सतेंद्र पाल सुजापुर मुखिया प्रोफेसर मुकेश मंडल सरपंच सत्येंद्र कुमार पंचायत समिति अनिल जाधव एवं समस्त ग्राम वासी शामिल रहे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें