कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार मैं डिजिटल मीडिया कटिहार मिर्रर का खबर का असर फिर देखने को मिला है । पिछले दिनों कटिहार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो द्वारा एक फरमान का आदेश निकाल कर वरीय शिक्षक को अपने से जूनियर शिक्षक को प्रभार ग्रहण करा देने का अनोखा फरमान जारी कर दिया गया था साथ ही दिसंबर माह से बेतन पर भी रोक लगा दी गयी थी |
पूर्व सूचना देकर राम शोभित सिंह मध्य विद्यालय बेलवा के पीड़ित शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कटिहार प्रखंड संसाधन केंद्र पर आमरण अनशन शुरू कर दिया था । इस खबर को डिजिटल मीडिया कटिहार मिरर प्रमुखता के साथ दिखाया था खबर दिखाने के वाद आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो ने अपने नए आदेश में वेतन पर से रोक हटा ली है ।
साथ ही जिन 12 शिक्षकों मैं से 4 शिक्षकों का ही वेतन भुकतान का आदेश दिया था सब अभी 12 शिक्षकों का भी बेतन भुगतान करने का आदेश दे दिया है ।
©www.katiharmirror.com
पूर्व सूचना देकर राम शोभित सिंह मध्य विद्यालय बेलवा के पीड़ित शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कटिहार प्रखंड संसाधन केंद्र पर आमरण अनशन शुरू कर दिया था । इस खबर को डिजिटल मीडिया कटिहार मिरर प्रमुखता के साथ दिखाया था खबर दिखाने के वाद आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो ने अपने नए आदेश में वेतन पर से रोक हटा ली है ।
साथ ही जिन 12 शिक्षकों मैं से 4 शिक्षकों का ही वेतन भुकतान का आदेश दिया था सब अभी 12 शिक्षकों का भी बेतन भुगतान करने का आदेश दे दिया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें