कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के अहमदाबाद से भागलपुर जा रही यात्री बस ठंड और कुहासे का भेंट चढ़ गया और यात्री बस मनिहारी के पागल वाड़ी के समीप पलटने से दर्जनों यात्री घायल हो गये ।
घना कोहरा होने के कारण बस ड्रावर अपना संतुलन खो दिया जिससे प्रीतम ट्रेवेल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद बस यात्रियों में कोहराम मच गया । दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि बस के अंदर के साथ साथ बस के ऊपर भी सवारी को बैठाया गया था । स्थानीय लोगो ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस के शीशे को तोड़ कर घायल यत्रो को बस से बाहर निकाला गया । मनिहारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घायल यात्रियों को मनिहारी अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज की जा रहा है । गंभीर रूप से कई यात्रियों बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है
©www.katiharmirror.com
घना कोहरा होने के कारण बस ड्रावर अपना संतुलन खो दिया जिससे प्रीतम ट्रेवेल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद बस यात्रियों में कोहराम मच गया । दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि बस के अंदर के साथ साथ बस के ऊपर भी सवारी को बैठाया गया था । स्थानीय लोगो ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस के शीशे को तोड़ कर घायल यत्रो को बस से बाहर निकाला गया । मनिहारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घायल यात्रियों को मनिहारी अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज की जा रहा है । गंभीर रूप से कई यात्रियों बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें