कटिहार/नीरज झा :---कटिहार के डीएस कॉलेज के सटे बैगना 45 नंबर वार्ड इस्लामपुर नहर के समीप दो पक्षों में वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया । जिनमें मो0 अनवारुल पिता हाजी कुर्वानअली और मो0 आजाद पिता यूनुस के बीच घर के सटे दोनो पक्षों में भीषण गोलीबारी हो गई जिससे मोहम्मद आजाद की मां मैरून खातून की गोली लगने से मुके पर ही मौत होगई थी|
साथ ही मो0 आजाद के हाथ में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो घायल हो गया था। इस गोली बारी के वाद बदले की कार्यवाही मे मो0 आजाद के पक्ष के लोगों ने मो0 अनवारुल उर्फ अनवर को चारो तरफ से घेरकर सर मे गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या के बाद उग्र मो0 आजाद के लोगो ने मो0 अनवर के लाइसेंसी पिस्टल छीन कर मिर्तक मो0 अनवर के घर में घुसकर तोड़फोड़ किया ।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर तलाशी और छापामारी के क्रम में मो0 अनवर के घर से काफी मात्रा में हथियारो का जखीरा और 25 पीस गोली बरामद किया गया है । पुलिस ने घटना के वाद मृतक अनवारुल उर्फ अनवर का लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया है । कटिहार के मोफसील थाना की पुलिस ने दोनों पक्ष के फर्द बयान पर कांड दर्ज कर लिया है साथ ही बरामद हथियार और गोलीयो का अलग से कांड अंकित कर जाँच की जा रही है
©www.katiharmirror.com
साथ ही मो0 आजाद के हाथ में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो घायल हो गया था। इस गोली बारी के वाद बदले की कार्यवाही मे मो0 आजाद के पक्ष के लोगों ने मो0 अनवारुल उर्फ अनवर को चारो तरफ से घेरकर सर मे गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या के बाद उग्र मो0 आजाद के लोगो ने मो0 अनवर के लाइसेंसी पिस्टल छीन कर मिर्तक मो0 अनवर के घर में घुसकर तोड़फोड़ किया ।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर तलाशी और छापामारी के क्रम में मो0 अनवर के घर से काफी मात्रा में हथियारो का जखीरा और 25 पीस गोली बरामद किया गया है । पुलिस ने घटना के वाद मृतक अनवारुल उर्फ अनवर का लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया है । कटिहार के मोफसील थाना की पुलिस ने दोनों पक्ष के फर्द बयान पर कांड दर्ज कर लिया है साथ ही बरामद हथियार और गोलीयो का अलग से कांड अंकित कर जाँच की जा रही है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें