कटिहार/नीरज झा ;---गोलियों की तड़ ताड़हट और चीख-पुकार से स्थानीय लोगो कुछ समझ पाते तब तक दो लोगो का मौत का खेल खेला जा चुका था तथा दो अन्य लोग जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा थे ।
कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के आगे इस्लाम चौक पर अवस्थित आरा मिल के अंदर दो पक्षों में जमीनी विवाद में हिंसक झडप हो गया जिनमें हथियार का खुल कर प्रयोग हुवा और गोली लगने से जहाँ एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा ब्यक्ति अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई और दो लोगो का गोली लगने के कारण इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ।
बताया जाता है कि मो. आजाद और मो अनवर मे पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था मो0 आजाद अपने दर्जनों साथियों के साथ मो0 अनवर के आरा मिल पर हमला कर दिया और पकड़कर अनवर के सर मे गोली मार दी यह देख कर अनवर के लोगो ने भी फायरिंग की जिससे आजाद की माँ को गोली लगने से मौत हो गई
स्थानीय लोगो ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन से अधिक फायरिंग की गई है।
फिलहाल कई थानों की पुलिस जिले के आला अधिकारी केम्प किये हुए है । पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है । इस मामले को लेकर कटिहार पुलिस कप्तान ने बताया मिल मे घुस कर द्वारा तोड़ फोड़ किया था बाद में बदलात्मक प्रतिक्रिया के तौर पर यह घटना घटी । बताया जाता है कि मिर्तक मो0 अनवर हथियार का भी बड़ी करोवारी रहा है पुलिस भी मान रही है घर में कई अवैध हथियार मौजूद है इस मामले में पुलिस जाँच की बात कर रही है ।
©www.katiharmirror.com
कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के आगे इस्लाम चौक पर अवस्थित आरा मिल के अंदर दो पक्षों में जमीनी विवाद में हिंसक झडप हो गया जिनमें हथियार का खुल कर प्रयोग हुवा और गोली लगने से जहाँ एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा ब्यक्ति अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई और दो लोगो का गोली लगने के कारण इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ।
बताया जाता है कि मो. आजाद और मो अनवर मे पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था मो0 आजाद अपने दर्जनों साथियों के साथ मो0 अनवर के आरा मिल पर हमला कर दिया और पकड़कर अनवर के सर मे गोली मार दी यह देख कर अनवर के लोगो ने भी फायरिंग की जिससे आजाद की माँ को गोली लगने से मौत हो गई
स्थानीय लोगो ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन से अधिक फायरिंग की गई है।
फिलहाल कई थानों की पुलिस जिले के आला अधिकारी केम्प किये हुए है । पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है । इस मामले को लेकर कटिहार पुलिस कप्तान ने बताया मिल मे घुस कर द्वारा तोड़ फोड़ किया था बाद में बदलात्मक प्रतिक्रिया के तौर पर यह घटना घटी । बताया जाता है कि मिर्तक मो0 अनवर हथियार का भी बड़ी करोवारी रहा है पुलिस भी मान रही है घर में कई अवैध हथियार मौजूद है इस मामले में पुलिस जाँच की बात कर रही है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें