कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत बरारी हाट में एक मकान से चल रहे नकली डाबर गुलाब जल बनाने की सूचना पर डावर कंपनी के निशानदेही पर छापामारी की गई जहाँ 60 एम वाला 1102 बोतल गुलाब जल के साथ 10 लीटर रोजवॉटर के साथ 6421 गुलाब जल का स्टीकर वहां से जप्त किया गया है ।
डाबर कंपनी मे शीतल झा एवं नीरज कुमार एंट्री पायरेसी ग्रुप सर्विस एल एल पी के जांच अधिकारी के पद पर हैं कंपनी के जांचकर्ता नीरज कुमार की शिकायत पर आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है इस संबंध में बरारी के सरदार मिथुन सिंह पिता गुरु पाल सिंह को आरोपी बनाया गया ।
इस संदर्भ में बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के निशानदेही पर उक्त जगह गुलाब जल के साथ रेपर एवं खाली बोतल बरामद किया गया है जिस पर कि कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
©www.katiharmirror.com
डाबर कंपनी मे शीतल झा एवं नीरज कुमार एंट्री पायरेसी ग्रुप सर्विस एल एल पी के जांच अधिकारी के पद पर हैं कंपनी के जांचकर्ता नीरज कुमार की शिकायत पर आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है इस संबंध में बरारी के सरदार मिथुन सिंह पिता गुरु पाल सिंह को आरोपी बनाया गया ।
इस संदर्भ में बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के निशानदेही पर उक्त जगह गुलाब जल के साथ रेपर एवं खाली बोतल बरामद किया गया है जिस पर कि कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें