कटिहार/नीरज झा :---;कटिहार मे आगामी 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक सेना बहाली कटिहार के गढ़वाल मैदान में होगी इसकी जानकारी ब्रिगेडियर एच एस जग्गी के द्वारा आज गढ़वाल मैदान में एक प्रेस वार्ता बताई गई |
जिसमे उन्होंने बताया कि कुल 12 जिलों के करीब 51000 अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल होंगे उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि अभ्यर्थी दलालों के चक्कर मे ना पड़े जो भोले भाले युवकों को ठगते है ऐसे दलालो को देखते ही सूचित करें उनपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और युवकों को सिर्फ और सिर्फ उनकी योग्यता के अनुसार ही भर्ती किया जाएगा ।
इस बहाली में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी सीसीटीवी से चारो तरफ कड़ी निगरानी बनी रहेगी
भर्ती प्रणाली पूर्ण तरह से कंप्यूटराइज्ड होगी दौड़ में आये अभ्यर्थी का फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा जिससे उसकी जगह कोई दूसरा आदमी सेना में भाग नही ले पाये ।
ब्रिगेडियर एच एस जग्गी ने इस मौके पे मीडिया के माध्यम से सेना भर्ती में आने वाले सभी अभियर्थियों को शुभकामनाएं के साथ साथ नव वर्ष की बधाई दी ।
©www.katiharmirror.com
जिसमे उन्होंने बताया कि कुल 12 जिलों के करीब 51000 अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल होंगे उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि अभ्यर्थी दलालों के चक्कर मे ना पड़े जो भोले भाले युवकों को ठगते है ऐसे दलालो को देखते ही सूचित करें उनपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और युवकों को सिर्फ और सिर्फ उनकी योग्यता के अनुसार ही भर्ती किया जाएगा ।
इस बहाली में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी सीसीटीवी से चारो तरफ कड़ी निगरानी बनी रहेगी
भर्ती प्रणाली पूर्ण तरह से कंप्यूटराइज्ड होगी दौड़ में आये अभ्यर्थी का फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा जिससे उसकी जगह कोई दूसरा आदमी सेना में भाग नही ले पाये ।
ब्रिगेडियर एच एस जग्गी ने इस मौके पे मीडिया के माध्यम से सेना भर्ती में आने वाले सभी अभियर्थियों को शुभकामनाएं के साथ साथ नव वर्ष की बधाई दी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें