कटिहार सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । कटिहार सदर अस्पताल मे गर्भवती महिला को भगा देने और दर्द से लाचार प्रसूति महिला ने कटिहार सदर अस्पताल के गेट के सामने खुले में ही नवजात शिशु को जन्म देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।
मनिहारी की रहने वाली सीता देवी अपना डिलीवरी कराने कटिहार सदर अस्पताल के प्रषव वार्ड में आई थी लेकिन वहाँ के नर्स के द्वारा भर्ती नही किया गया और यह कह कर भगा दिया गया कि पहले जा कर अपना जांच का रिपोर्ट ले कर आओ उसके बाद तुम्हारा डिलीवरी करेंगे सीता देवी के परिजनों के द्वारा बार बार कहने पर कि इस हालत में जांच का रिपोर्ट कैसे लाये वहाँ तैनात नर्सो ने एक न सुनी और उन्हें वापस भेज दिया वापस जाने के क्रम में सीता देवी का डिलीवरी कटिहार सदर अस्पताल के गेट के समीप हो गया,
जिसके वाद आनन फानन मे सीता देवी को उचित उपचार दिया गया ।
इस संबंध में कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अरविन्द कुमार शाही ने कहा जिन कर्मचारियों की वजह से ऐसा मामला प्रकाश में आया है वैसे लोगो पे उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही जच्चा बच्चा सुरक्षित है और उन्होंने समुचित इलाज किया जा रहा है ।
बताते चलें कि कटिहार सदर अस्पताल को आईएसओ मार्क मिला हुवा है लेकिन सदर अस्पताल विवादों से पुराना नाता है ही,लेकिन आज कटिहार सदर अस्पताल में मानवता को शर्मशार करने वाला वाक्या देखने को मिला जहाँ एक महिला ANM ही महिला को प्रताड़ित कर रही है ।
©www.katiharmirror.com
मनिहारी की रहने वाली सीता देवी अपना डिलीवरी कराने कटिहार सदर अस्पताल के प्रषव वार्ड में आई थी लेकिन वहाँ के नर्स के द्वारा भर्ती नही किया गया और यह कह कर भगा दिया गया कि पहले जा कर अपना जांच का रिपोर्ट ले कर आओ उसके बाद तुम्हारा डिलीवरी करेंगे सीता देवी के परिजनों के द्वारा बार बार कहने पर कि इस हालत में जांच का रिपोर्ट कैसे लाये वहाँ तैनात नर्सो ने एक न सुनी और उन्हें वापस भेज दिया वापस जाने के क्रम में सीता देवी का डिलीवरी कटिहार सदर अस्पताल के गेट के समीप हो गया,
जिसके वाद आनन फानन मे सीता देवी को उचित उपचार दिया गया ।
इस संबंध में कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अरविन्द कुमार शाही ने कहा जिन कर्मचारियों की वजह से ऐसा मामला प्रकाश में आया है वैसे लोगो पे उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही जच्चा बच्चा सुरक्षित है और उन्होंने समुचित इलाज किया जा रहा है ।
बताते चलें कि कटिहार सदर अस्पताल को आईएसओ मार्क मिला हुवा है लेकिन सदर अस्पताल विवादों से पुराना नाता है ही,लेकिन आज कटिहार सदर अस्पताल में मानवता को शर्मशार करने वाला वाक्या देखने को मिला जहाँ एक महिला ANM ही महिला को प्रताड़ित कर रही है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें