कटिहार/नीरज झा:---- पैक्स निर्वाचन के दूसरे चरण की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई । निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज्ञा कुमारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की|
जिनमें कटिहार प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों की मतगणना संपन्न हो गई जिनमें भवारा पंचायत मे 126 वोटों से मनोज कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार विश्वास को हराया वहीं कटिहार पंचायत के शिव शंकर मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 143 वोटों से जितेंद्र सिंह को हरा दिया । गढ़बेली पंचायत के शाहीन कलाम ने अपने निकटतम प्रतिनिधि राम प्रसाद मंडल को 370 वोटों से हराया वही सिरनिया पूरब में देवचंद्र सिंह ने छठी बार 162 वोटों से जीत दर्ज की सिरनिया पश्चिम में सुनील कुमार साह ने अपने निकटतम प्रतिनिधि बासुकीनाथ सिन्हा को 453 वोटों से हरा दिया, दलन पूरब में मोहम्मद रहमान ने अपने निकटतम प्रतिनिधि उमर अली को 149 वोटों से हरा दिया, दलन पूरब में सुनील कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि डेहरिया पंचायत में सरोज कुमार सिंह भी निर्विरोध चुने गए, वही पैक्स सदस्य के 11 पदों में 9 सदस्य निर्विरोध विजई हुए
बतादें चले कि कटिहार पंचायत में पैक्स भोटरो की कुल संख्या 7343 है, जिनमें 4717 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया ।
©www.katiharmirror.com
जिनमें कटिहार प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों की मतगणना संपन्न हो गई जिनमें भवारा पंचायत मे 126 वोटों से मनोज कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार विश्वास को हराया वहीं कटिहार पंचायत के शिव शंकर मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 143 वोटों से जितेंद्र सिंह को हरा दिया । गढ़बेली पंचायत के शाहीन कलाम ने अपने निकटतम प्रतिनिधि राम प्रसाद मंडल को 370 वोटों से हराया वही सिरनिया पूरब में देवचंद्र सिंह ने छठी बार 162 वोटों से जीत दर्ज की सिरनिया पश्चिम में सुनील कुमार साह ने अपने निकटतम प्रतिनिधि बासुकीनाथ सिन्हा को 453 वोटों से हरा दिया, दलन पूरब में मोहम्मद रहमान ने अपने निकटतम प्रतिनिधि उमर अली को 149 वोटों से हरा दिया, दलन पूरब में सुनील कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि डेहरिया पंचायत में सरोज कुमार सिंह भी निर्विरोध चुने गए, वही पैक्स सदस्य के 11 पदों में 9 सदस्य निर्विरोध विजई हुए
बतादें चले कि कटिहार पंचायत में पैक्स भोटरो की कुल संख्या 7343 है, जिनमें 4717 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें