कटिहार/नीरज झा ;----कटिहार के डेहरिया की रहने वाली एकता देवी की शादी शरीफगंज मुहल्ले के रहने वाले उपेंद्र पासवान से 2014 में धूम धाम के साथ हुई थी परिजनों ने सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल वालों ने एकता देवी को शादी वाद से ही और अधिक दान दहेज लाने की मांग करने लगे ।
दान दहेज नही मिलने पे उसके जेठ सास और खुद उसके पति उपेंद्र पासवान एकता देवी कोबुरी तरह मारते पीटते रहते और प्रताड़ित करते रहते थे । बीती रात दहेज नही लाने पर एकता देवी को उसके ससुराल वाले पीट पीटकर अधमरा कर दिया किसी तरह एकता के परिजनों को जानकारी मिली और एकता देवी के घर वाले उसे उठा कर कटिहार सदर अस्पताल लाया गया जहाँ एकता जिंदगी और मौत से जूझ रही है । मामले को लेकर स्थानीय महिला थाने में आवेदन दे दिया गया है लेकिन पुलिस की अब तक कार्यवाही नही करने से परिजनों मैं रोष ब्याप्त है ।
©www.katiharmirror.com
दान दहेज नही मिलने पे उसके जेठ सास और खुद उसके पति उपेंद्र पासवान एकता देवी कोबुरी तरह मारते पीटते रहते और प्रताड़ित करते रहते थे । बीती रात दहेज नही लाने पर एकता देवी को उसके ससुराल वाले पीट पीटकर अधमरा कर दिया किसी तरह एकता के परिजनों को जानकारी मिली और एकता देवी के घर वाले उसे उठा कर कटिहार सदर अस्पताल लाया गया जहाँ एकता जिंदगी और मौत से जूझ रही है । मामले को लेकर स्थानीय महिला थाने में आवेदन दे दिया गया है लेकिन पुलिस की अब तक कार्यवाही नही करने से परिजनों मैं रोष ब्याप्त है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें