बरारी: नरेश चौधरी//बरारी थाना क्षेत्र के तितवारी जगदीशपुर से 24 अक्टूबर को गांव में आयोजित जलसा कार्यक्रम देखने पहुँची शबनम आरा गायब हो गई थी।जिसे की बरारी पुलिस ने 4 अक्टूबर को टाउन थाना अंतर्गत थाना चौक से सकुशल बरामद कर लिया।
वही रूबी कुमारी उर्फ रुचि घर बारीनगर अपने घर से 31 अक्टूबर के सुबह स्कूल बैग लेकर गायब थी ।
जिसे की बरारी पुलिस ने बरारी स्टेशन बाजार से सकुशल बरामद कर लिया।
इस दोनों मामले के बारे में बरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 344 एवं 352 को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।उन्होंने बताया कि कांड संख्या 352 में लड़की को बयान कराने ले जाया गया है वही कांड संख्या 344 में लड़की का बयान करा कर सुपुर्द कर दिया गया है।
©www.katiharmirror.com
वही रूबी कुमारी उर्फ रुचि घर बारीनगर अपने घर से 31 अक्टूबर के सुबह स्कूल बैग लेकर गायब थी ।
जिसे की बरारी पुलिस ने बरारी स्टेशन बाजार से सकुशल बरामद कर लिया।
इस दोनों मामले के बारे में बरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 344 एवं 352 को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।उन्होंने बताया कि कांड संख्या 352 में लड़की को बयान कराने ले जाया गया है वही कांड संख्या 344 में लड़की का बयान करा कर सुपुर्द कर दिया गया है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें