कटिहार/बंटी कुमार --कटिहार शहर में प्रसासन की लापरवाही के कारण ओवरलोड गाड़ियों का बेरोक टोक शहर में आने के कारण कटिहार के तीनगछिया फसीया टोला मे पटसन लदे ट्रक में आग लग जाने से बड़ा हादसा होते होते रहा जिससे क्षेत्र में लोगो में डर का माहौल उत्पन्न हो गया ।
ओवरलोड ट्रक पर पटवा लदे रहने से बिजली के तार के संपर्क मे आ जाने से ट्रक पर लदा पटसन मे आग लग गई । स्थानीय लोगो ने मदद को आगे आये और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के घण्टो वाद स्थानीय नगर थाना और दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुची लेकिन स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था । प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो ओवरलोड ट्रक में बिजली का तार सटने से शार्ट सर्किट हुई जिसके वजह ट्रक पर लदा पटसन मे आग लग गई।
ओवरलोड ट्रक पर पटवा लदे रहने से बिजली के तार के संपर्क मे आ जाने से ट्रक पर लदा पटसन मे आग लग गई । स्थानीय लोगो ने मदद को आगे आये और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के घण्टो वाद स्थानीय नगर थाना और दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुची लेकिन स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था । प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो ओवरलोड ट्रक में बिजली का तार सटने से शार्ट सर्किट हुई जिसके वजह ट्रक पर लदा पटसन मे आग लग गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें