कटिहार/नीरज झा :---देर शाम कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के फॉरबिसगंज स्टेट हाइवे -77 पर बरेटा पंचायत सरकार भवन के सामने बरेटा मारकंडे टोला निवासी राजेन्द्र राम के बड़े पुत्र आठ वर्षीय साजन कुमार के सड़क पार करने के दौरान मीरगंज दिशा से बेलगाम तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई|
घटना के बाद आक्रोशित परिजन बालक के शव को बीच सड़क पर रखकर घंटो जाम कर गति रोधक ब्रेकर सहित पीड़ित परिजनों को मुवाज़ा देने की मांग कर रहे थे। मृतक बालक के पिता राजेन्द्र राम व माता पूजा देवी बालक के शव को देख दहाड़ मार कर बेहोश हो रहे थे । परिजनों के अनुसार यह घटना वृद्ध दादी धौली देवी के सामने घटी थी जिस कारण वे रोते रोते अचेत हो जाती थी बताया जाता है की सबसे पहले दादी सड़क पार कर एक किनारे पर खड़ी थी और मृतक पोता सड़क पार कर हीं रहा था कि बेलगाम ट्रक ने अचानक कुचल दिया। और तेज रफ्तार में ही मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर उग्र लोगों को समझाने बुझाने में लगे समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी बताया जाता है ट्रक चालक फलका बाजार में सेंट्रल बैंक समीप सड़क के किनारे वाहन खड़ी कर चालक एवं उपचालक फरार बताया जाता है। स्थानीय पुलिस ट्रक जब्त कर आगे की कार्यवाई में जुट चुकी है।
©www.katiharmirror.com
घटना के बाद आक्रोशित परिजन बालक के शव को बीच सड़क पर रखकर घंटो जाम कर गति रोधक ब्रेकर सहित पीड़ित परिजनों को मुवाज़ा देने की मांग कर रहे थे। मृतक बालक के पिता राजेन्द्र राम व माता पूजा देवी बालक के शव को देख दहाड़ मार कर बेहोश हो रहे थे । परिजनों के अनुसार यह घटना वृद्ध दादी धौली देवी के सामने घटी थी जिस कारण वे रोते रोते अचेत हो जाती थी बताया जाता है की सबसे पहले दादी सड़क पार कर एक किनारे पर खड़ी थी और मृतक पोता सड़क पार कर हीं रहा था कि बेलगाम ट्रक ने अचानक कुचल दिया। और तेज रफ्तार में ही मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर उग्र लोगों को समझाने बुझाने में लगे समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी बताया जाता है ट्रक चालक फलका बाजार में सेंट्रल बैंक समीप सड़क के किनारे वाहन खड़ी कर चालक एवं उपचालक फरार बताया जाता है। स्थानीय पुलिस ट्रक जब्त कर आगे की कार्यवाई में जुट चुकी है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें