कटिहार/नीरज झा :--आम लोगो को दि जाने वाली मूल भूत सुविधावो मे स्वस्थ एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसके लिए बिहार सरकार लगातार बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा सूबे के आम लोगो को मिले इसके लिये आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम कटिहार सदर अस्पताल में किया गया|
इस प्रशिक्षण को पूर्ण सफल बनाने को लेकर जिले के 91आशा कार्यकर्ता और 66 एएनएम कार्यकता को डॉक्टर साजिद आलम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर ट्रेनर डॉक्टर साजिद आलम ने बताया कि सभी एएनएम तथा आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अपने क्षेत्र के लोगो को घर घर जाकर बताएंगे कौन सी बीमारी छुवा छुत से फैलती है जिसे ट्रांसमीटर डिजिट कहा जैसे टीवी ,और केन्शर डायबिटीज हृदय रोग यह नन ट्रांसमीटर डिजीज मे आता है |
आशा और एएनएम को पूर्ण जानकारी दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण जो एक फॉर्म भरकर एएनएम कार्यकर्ता को दिया जाएगा और एएनएम कार्यकर्ता उसे आने मोबाइक मे लोड करेगी जो उस संबंधित क्षेत्र के डॉक्टर हैं पास अपलोड हो जायेगे जिससे इलाज करने मैं तो सहोलियात होगी ।
©www.katiharmirror.com
इस प्रशिक्षण को पूर्ण सफल बनाने को लेकर जिले के 91आशा कार्यकर्ता और 66 एएनएम कार्यकता को डॉक्टर साजिद आलम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर ट्रेनर डॉक्टर साजिद आलम ने बताया कि सभी एएनएम तथा आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अपने क्षेत्र के लोगो को घर घर जाकर बताएंगे कौन सी बीमारी छुवा छुत से फैलती है जिसे ट्रांसमीटर डिजिट कहा जैसे टीवी ,और केन्शर डायबिटीज हृदय रोग यह नन ट्रांसमीटर डिजीज मे आता है |
आशा और एएनएम को पूर्ण जानकारी दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण जो एक फॉर्म भरकर एएनएम कार्यकर्ता को दिया जाएगा और एएनएम कार्यकर्ता उसे आने मोबाइक मे लोड करेगी जो उस संबंधित क्षेत्र के डॉक्टर हैं पास अपलोड हो जायेगे जिससे इलाज करने मैं तो सहोलियात होगी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें