कटिहार/नीरज झा ;-- किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए कृषि विभाग ने पूरे बिहार के साथ साथ कटिहार के कदवा प्रखंड के चंदहर पंचायत के कालीदासपुर गाँव में किसान चौपाल का आयोजन किया है ।
वैज्ञानिक तरीको के माध्यम से किसानों को खेती एवं इससे संबंधित नयी तकनीक की जानकारी चौपाल में आये किसानों को दी गई । कृषि समन्वयक चंदन कुमार के द्वारा किसान चौपाल में किसानों को कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ की जानकारी दी गई साथ ही किसानों की समस्या एवं सुझाव भी प्राप्त किये गये । किसान चौपाल के आयोजन से किसानों को फसलों के उत्पादन में वृद्धि लाने में मदद होगी जिनसे किसानों की आय की बृद्धि होगी ।
कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने किसानों को आगे बताया कि खेतों में फसल के अवशेषों (पुवाल) को जलाने से हो रहे नुकसान तथा उसका सफल प्रबंधन कैसे करे बताया गया तथा इसे जलाने से हमारे जल जीवन और हरियाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसका विस्तार से चौपाल में आये किसानों को जानकारी दी गयी ।इस मौके पर कृषि समन्वयक चंदन कुमार, पंचायत समिति मो रियाज आलम,वार्ड सदस्य साजिद अली , नुरुल इस्लाम, एवं किसान अमोल कुमार दास,राहुल रंजन दास, मो अयान ,मो मुज़फ्फर ,मतलिव,मो महमूद और चंदहर पंचायत के सेकड़ो किसान, किसान चौपाल में भाग लिए |
वैज्ञानिक तरीको के माध्यम से किसानों को खेती एवं इससे संबंधित नयी तकनीक की जानकारी चौपाल में आये किसानों को दी गई । कृषि समन्वयक चंदन कुमार के द्वारा किसान चौपाल में किसानों को कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ की जानकारी दी गई साथ ही किसानों की समस्या एवं सुझाव भी प्राप्त किये गये । किसान चौपाल के आयोजन से किसानों को फसलों के उत्पादन में वृद्धि लाने में मदद होगी जिनसे किसानों की आय की बृद्धि होगी ।
कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने किसानों को आगे बताया कि खेतों में फसल के अवशेषों (पुवाल) को जलाने से हो रहे नुकसान तथा उसका सफल प्रबंधन कैसे करे बताया गया तथा इसे जलाने से हमारे जल जीवन और हरियाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसका विस्तार से चौपाल में आये किसानों को जानकारी दी गयी ।इस मौके पर कृषि समन्वयक चंदन कुमार, पंचायत समिति मो रियाज आलम,वार्ड सदस्य साजिद अली , नुरुल इस्लाम, एवं किसान अमोल कुमार दास,राहुल रंजन दास, मो अयान ,मो मुज़फ्फर ,मतलिव,मो महमूद और चंदहर पंचायत के सेकड़ो किसान, किसान चौपाल में भाग लिए |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें