बरारी/नरेश चौधरी:- बरारी थाना क्षेत्र के पश्चमी बारीनगर पंचायत के कादर मंडल टोला वार्ड 03 में लगीयाधार में तीन वर्षीय बलवीर पासवान पिता टुन टुन पासवान की डूबने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलबीर पासवान अपने घर के बगल में खेल रहा था। उसी क्रम में अचानक गहरे पानी में फिसलने से डूब गया ।डूबने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा खोजने का प्रयास किया गया ।परन्तु शव नही मिला।वृहस्पतिवार को अपने आप सुबह के सात बजे बच्चे का शव पानी के उपर आया तो घर के परिजनो ने मिलकर बाहर निकाला ।उसके बाद बरारी थाना को सूचना दिया ।सूचना मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कटिहार पोस्मार्टम के लिये भेज दिया गया।
©www.katiharmirror.com
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलबीर पासवान अपने घर के बगल में खेल रहा था। उसी क्रम में अचानक गहरे पानी में फिसलने से डूब गया ।डूबने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा खोजने का प्रयास किया गया ।परन्तु शव नही मिला।वृहस्पतिवार को अपने आप सुबह के सात बजे बच्चे का शव पानी के उपर आया तो घर के परिजनो ने मिलकर बाहर निकाला ।उसके बाद बरारी थाना को सूचना दिया ।सूचना मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कटिहार पोस्मार्टम के लिये भेज दिया गया।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें