बरारी/नरेश चौधरी::कटिहार में ग्रामीण विभाग द्वारा चौदहर्वी वित्त आयोग योजना के अंतर्गत बरारी प्रखंड के पूवीं बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 शीजटोला में सात लारव ,उनचास हजार पाँच सौ रूपये की लागत से इब्राहीम के घर से सैबूर रहमान के घर होते हुऐ स्पर संख्या 07 तक पीसीसी ढलाई कार्य का शिलान्यास पूर्वी बारीनगर पंचायत के मुखिया संजू सिंह ने फिता काटकर किया ।
इस मोके पर मुखिया संजू सिंह ने कहा की ग्रामीणो द्वारा वर्षों से यहाँ पक्की सड़क की मांग की जा रही थी।जो की अब पूरा हुआ है।मुखिया ने कहा की सड़क बन जाने (ने अब इस गली में चलने वाले को पूर्ण रूप से कीचड़ से निजात मिल जाऐगी ।मुखिया संजू सिंह ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता जनता को हो रहे परेशानी को दूर करना है इस मोके पर मत्समंत्री उमेश सिंह पूर्वी बारीनगर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति कुन्दन कुमार वार्ड 16 का वार्ड सदस्या नूबहार और ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
©www.katiharmirror.com
इस मोके पर मुखिया संजू सिंह ने कहा की ग्रामीणो द्वारा वर्षों से यहाँ पक्की सड़क की मांग की जा रही थी।जो की अब पूरा हुआ है।मुखिया ने कहा की सड़क बन जाने (ने अब इस गली में चलने वाले को पूर्ण रूप से कीचड़ से निजात मिल जाऐगी ।मुखिया संजू सिंह ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता जनता को हो रहे परेशानी को दूर करना है इस मोके पर मत्समंत्री उमेश सिंह पूर्वी बारीनगर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति कुन्दन कुमार वार्ड 16 का वार्ड सदस्या नूबहार और ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें