बरारी/नरेश चौधरी-कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर मंगलवार सुबह से ही गंगा नदी के तटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। स्नानार्थियों की भीड़ ग्रामीण अंचलों के साथ ही कुर्सेला,समेली,फलका, कटरिया, पूर्णिया आदि दूर दराज से काढ़ागोला पहुँचने लगी थी।घाट लेसी संजय यादव ने बताया कि सुबह मौसम ठंडा होने के बावजूद भक्तों ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
भीड़ को देखते हुए काढ़ागोला घाट में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जवान को लगाया हुआ था ।
इस वर्ष काढ़ागोला घाट पर गंगा स्नानार्थियों की संख्या 50 हजार की बताई जा रही है। काढ़ागोला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बेरिकेडिंग, गोताखोर, बरारी थाना की पुलिस सहित घाट लेसी संजय यादव ,अंचल कर्मचारी चौकस थे।
ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट में खान-पान की दुकानें सहित लकड़ी के समान सज-धजकर आकर्षित करने में जुटी रही।
©www.katiharmirror.com
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर मंगलवार सुबह से ही गंगा नदी के तटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। स्नानार्थियों की भीड़ ग्रामीण अंचलों के साथ ही कुर्सेला,समेली,फलका, कटरिया, पूर्णिया आदि दूर दराज से काढ़ागोला पहुँचने लगी थी।घाट लेसी संजय यादव ने बताया कि सुबह मौसम ठंडा होने के बावजूद भक्तों ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
भीड़ को देखते हुए काढ़ागोला घाट में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जवान को लगाया हुआ था ।
इस वर्ष काढ़ागोला घाट पर गंगा स्नानार्थियों की संख्या 50 हजार की बताई जा रही है। काढ़ागोला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बेरिकेडिंग, गोताखोर, बरारी थाना की पुलिस सहित घाट लेसी संजय यादव ,अंचल कर्मचारी चौकस थे।
ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट में खान-पान की दुकानें सहित लकड़ी के समान सज-धजकर आकर्षित करने में जुटी रही।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें