कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :-- कटिहार के बरारी गंगा दार्जिलिंग मुख्य सड़क पर सैकड़ो बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने चार घण्टे से भी अधिक समय तक सड़क जाम कर हंगामा किया । लोगो ने बताया कोशी बरंडी नदी का बाढ़ का पानी गंगा दार्जिलिंग सड़क के दोनों किनारे मे बसे सैकड़ो परिवारों के घर मे घुस गया सरकारी सहायता नही मिलने से बाढ़ पीड़ित द्वारा आक्रोशित होकर सड़क जाम किया है ।
विस्थापित परिवारों ने दोपहर बाद से ही आक्रोशित होकर सैकड़ो बच्चे, बूढ़े जवान सड़क पर बांस-बल्ला,लेकर सड़क जाम कर दिया जिस कारण फुलवरिया से आने वाले यात्री व बरारी से जाने वाले यात्री फंसे रहे।
मौके पर विस्थापित परिवारों ने सीओ व मुखिया पर आरोप लगाया की हमलोग का नाम सूची में दर्ज नहीं किया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सीओ व मुखिया के मनमानी के कारण हमलोगों का नाम बाढ़ पीड़ित के सूची में दर्ज नहीं किया गया है।
ग्रामीर्णो ने आगे कहा अविलम्ब हम सभी लोगों का नाम बाढ़ राहत सूची के साथ साथ बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए तब ही जाम हटाया जायेगा।
संध्या 6 बजे सीओ तक अमरेंद्र कुमार समझाते बुझाते रहे लेकिन बाढ़ पीड़ित मानने को तैयार नही थे लेकिन आक्रोशित बाढ़ पीड़ित को मना मनोवल के वाद जाम हवा दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें