कटिहार/बारसोई/कुमार मनोरंजन:-- कटिहार के बारसोई मे आगामी छठ पूजा के मद्देनजर छठ घाटों की साफ-सफाई एवं मरम्मत को लेकर बारसोई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद गण छठ घाट पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लेते हुए विचार विमर्श किया ।
इस मौके पर अजय कुमार ने बताया कि आगामी छठ पूजा में चिन्हित दो छठ घाट मौलानापुर एवं सद्भावना मैदान की साज-सज्जा भक्तों के आवागमन हेतु रास्ता की मरम्मत लाइट की व्यवस्था के साथ साथ कई अन्य बातों पर चर्चा कि गयी । बारसोई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने आगे बताया कि जो सुझाव मिला है सभी मुद्दों पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
घाट नीरिक्षण में वार्ड पार्षद अनिल कुमार मेघनाथ मंडल मोहम्मद फैजान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मामून रशीद रिंकू सिंह मेहंदी डॉक्टर असगर सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
©www.katiharmirror.com
इस मौके पर अजय कुमार ने बताया कि आगामी छठ पूजा में चिन्हित दो छठ घाट मौलानापुर एवं सद्भावना मैदान की साज-सज्जा भक्तों के आवागमन हेतु रास्ता की मरम्मत लाइट की व्यवस्था के साथ साथ कई अन्य बातों पर चर्चा कि गयी । बारसोई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने आगे बताया कि जो सुझाव मिला है सभी मुद्दों पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
घाट नीरिक्षण में वार्ड पार्षद अनिल कुमार मेघनाथ मंडल मोहम्मद फैजान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मामून रशीद रिंकू सिंह मेहंदी डॉक्टर असगर सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें