कटिहार/नीरज झा :--कटिहार मे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की गई है। कटिहार जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर मुस्लिम बस्ती के सटे हिन्दू परिवार में नवरात्रा के उपलक्ष्य में फल गुड़ चूड़ा बांट कर भाई चारे की एक मिसाल कायम की गई है ।
कटिहार के कई प्रखंडों में बाढ़ ने भारी तवाही मचा रखा है लोगो के घरों मे पानी घुसने से नवरात्रा करने वालो लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नवरात्रा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने होते हैं लेकिन बाढ़ के पानी लोगोे घरों मे रहने से नवरात्रा करने वालो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है |
लेकिन दुर्गापुर पंचायत के अब्दुल रहमान ने लोगो के दर्द को समझा और जाती और धर्म से ऊपर उठकर हिन्दू परिवार के लोगो के पास पानी में जा जा कर लोगो को फल दूध गुड़ चूड़ा आदि । इस मौके पर अब्दुल रहमान ने कहा की मुस्लिम परिवारों के लिए ईद बकरीद मुख्य पर्व है उसी तरह हिंदू परिवारों के लिए भी दुर्गा पूजा दीपावली मुख्य पर्व माना जाता है और इस समय इनके घरों में बाढ़ का पानी रहने से नवरात्रा करने में परेशानी हो रही थी जानकारी मिली तो फल गुड़ चूड़ा दूध देकर कुछ परेशानी दूर करने का प्रयास कियागया है ।
©www.katiharmirror.com
कटिहार के कई प्रखंडों में बाढ़ ने भारी तवाही मचा रखा है लोगो के घरों मे पानी घुसने से नवरात्रा करने वालो लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नवरात्रा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने होते हैं लेकिन बाढ़ के पानी लोगोे घरों मे रहने से नवरात्रा करने वालो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है |
लेकिन दुर्गापुर पंचायत के अब्दुल रहमान ने लोगो के दर्द को समझा और जाती और धर्म से ऊपर उठकर हिन्दू परिवार के लोगो के पास पानी में जा जा कर लोगो को फल दूध गुड़ चूड़ा आदि । इस मौके पर अब्दुल रहमान ने कहा की मुस्लिम परिवारों के लिए ईद बकरीद मुख्य पर्व है उसी तरह हिंदू परिवारों के लिए भी दुर्गा पूजा दीपावली मुख्य पर्व माना जाता है और इस समय इनके घरों में बाढ़ का पानी रहने से नवरात्रा करने में परेशानी हो रही थी जानकारी मिली तो फल गुड़ चूड़ा दूध देकर कुछ परेशानी दूर करने का प्रयास कियागया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें