कटिहार/बारसोई/कुमार मनोरंजन:--कटिहार के बारसोई प्रखंड के बालूपारा गांव में मंगलवार दोपहर महानंदा नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे जिनमें 11 वर्षीय शेख साहबाज किस्मत वाला रहा और डूबने से बचाया गया जबकि एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गये जिनमें एक कि लाश बरामद कर ली गयी है शाम से ही स्थानीय ग्रामीण एवं गांव के तैराक द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।
घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी संजय कुमार राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा एवं सादिक अहमद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को खोजने का कार्य में गति लाए और सरकारी मुआवजा दिलवाने हेतु विभिन्न प्रक्रिया में लग गए वही खोजबीन के दौरान पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेजा तथा दूसरे शव की खोज में अब भी ग्रामीण लगे हैं |
डूब कर मरने वाले बच्चों की पहचान शेख अशफाक 15 शेख मुस्ताक 13 पिता मसीरुद्दीन मुस्तफा निवासी बालुपारा के रूप में हुई है इस घटना के संबंध में सीओ संजय कुमार ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है एक ही माता-पिता के तीन संतान जिनमें दो की मौत हो चुकी है जिन्हें सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने हेतु बारसोई प्रशासन द्वारा सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलाई जाएगी वहीं घटना की खबर सुनकर बलरामपुर विधायक महबूब आलम सुरजापुरी नेता ख्वाजा शाहिद आप नेता मोहम्मद मुजीब अपने समर्थकों के साथ मृतक परिवार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे ।
©www.katiharmirror.com
घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी संजय कुमार राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा एवं सादिक अहमद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को खोजने का कार्य में गति लाए और सरकारी मुआवजा दिलवाने हेतु विभिन्न प्रक्रिया में लग गए वही खोजबीन के दौरान पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेजा तथा दूसरे शव की खोज में अब भी ग्रामीण लगे हैं |
डूब कर मरने वाले बच्चों की पहचान शेख अशफाक 15 शेख मुस्ताक 13 पिता मसीरुद्दीन मुस्तफा निवासी बालुपारा के रूप में हुई है इस घटना के संबंध में सीओ संजय कुमार ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है एक ही माता-पिता के तीन संतान जिनमें दो की मौत हो चुकी है जिन्हें सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने हेतु बारसोई प्रशासन द्वारा सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलाई जाएगी वहीं घटना की खबर सुनकर बलरामपुर विधायक महबूब आलम सुरजापुरी नेता ख्वाजा शाहिद आप नेता मोहम्मद मुजीब अपने समर्थकों के साथ मृतक परिवार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें