कटिहार/बारसोई/कुमार मनोरंजन :-- कटिहार के बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के धर्मडांगी गांव में 2 वर्षीय बच्चे का पोखर में डूबने से मृत्यु हो गई |
इस मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी दिलीप पासवान ने बताया कि अपने मां के साथ 2 वर्षीय मोहम्मद मुकर्रम समीप के पोखर में कपड़ा धोने गई थी और बच्चों के खेलने के दौरान लुढ़क कर पोखर के गहरे पानी में चला गया जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई उन्होंने बताया कि मुआवजा हेतु सरकारी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ऒर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी गयी है ।
©www.katiharmirror.com
इस मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी दिलीप पासवान ने बताया कि अपने मां के साथ 2 वर्षीय मोहम्मद मुकर्रम समीप के पोखर में कपड़ा धोने गई थी और बच्चों के खेलने के दौरान लुढ़क कर पोखर के गहरे पानी में चला गया जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई उन्होंने बताया कि मुआवजा हेतु सरकारी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ऒर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी गयी है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें