कदवा/कदवा/अंशु झा :- कटिहार मे इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर भवन नही बनाने वाले लाभुक पर सरकार ने अब कार्यवाही करने का मन बना लिया है ।
कदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता कदवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा आवास सहायिका मुनमुन सरकार ने कदवा प्रखंड के कुम्हेरी, महम्मदपुर, कुर्सेल, पंचायत का भ्रमण कर आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान वैसे लाभुक जिनको वित्तीय वर्ष 16/17 , 17/ 18 में 40,000 से 50,000 तक की राशि का उठाव किया और आवास निर्माण कार्य अबतक प्रारंभ नही किया है या अबतक उठाव राशि के अनुरूप आवास निर्माण कार्य नही किया है|
वैसे इंदिरा आवास लाभुकों को शीघ्र गृह निर्मान करने उद्देश्य से लाभुक के घर से कदवा थाना लाया गया जहाँ सरकार की दिशा निर्देश बता कर कदवा थाना में लाभुक से यथा शीघ्र आवास निर्माण करने की शर्त पर कदवा थाने से पीआर बांड लेकर दर्जनों लोगों को छोड़ा गया । इस घटना के वाद इंदिरा आवास राशि का उठाव कर निर्माण कार्य नहीं करने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है ।
©www.katiharmirror.com
कदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता कदवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा आवास सहायिका मुनमुन सरकार ने कदवा प्रखंड के कुम्हेरी, महम्मदपुर, कुर्सेल, पंचायत का भ्रमण कर आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान वैसे लाभुक जिनको वित्तीय वर्ष 16/17 , 17/ 18 में 40,000 से 50,000 तक की राशि का उठाव किया और आवास निर्माण कार्य अबतक प्रारंभ नही किया है या अबतक उठाव राशि के अनुरूप आवास निर्माण कार्य नही किया है|
वैसे इंदिरा आवास लाभुकों को शीघ्र गृह निर्मान करने उद्देश्य से लाभुक के घर से कदवा थाना लाया गया जहाँ सरकार की दिशा निर्देश बता कर कदवा थाना में लाभुक से यथा शीघ्र आवास निर्माण करने की शर्त पर कदवा थाने से पीआर बांड लेकर दर्जनों लोगों को छोड़ा गया । इस घटना के वाद इंदिरा आवास राशि का उठाव कर निर्माण कार्य नहीं करने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें