कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के हथवारा पंचायत के बकसीडी गांव मे नदी किनारे धान काटने गये युवक के डूबने से मौत हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मिर्तक युवक रुदल ऋषि पिता श्याम ऋषि अपने ससुराल मे रहकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन किया करता था । अपने घर के समीप नदी के किनारे धान काटने के लिए गया हुआ था पानी अधिक होने के कारण नदी की गहराई में चले गए और डूबने से इनकी मृत्यु हो गई । घटना के वाद कोढ़ा थाना पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
©www.katiharmirror.com
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मिर्तक युवक रुदल ऋषि पिता श्याम ऋषि अपने ससुराल मे रहकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन किया करता था । अपने घर के समीप नदी के किनारे धान काटने के लिए गया हुआ था पानी अधिक होने के कारण नदी की गहराई में चले गए और डूबने से इनकी मृत्यु हो गई । घटना के वाद कोढ़ा थाना पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें