कटिहार/ नीरज झा :--पिछले 25 अक्टूबर को दिन दहाड़े फलका गेड़ाबाड़ी मार्ग पर दो लाख बीस हजार की हुई लूट कांड में कटिहार पुलिस ने आज एक लाइनर के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया ।
बताते चले कि कटिहार के श्री दुर्गा स्टील दुकान के कर्मी के साथ फलका मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ग्रामीणों के सहयोग से फलका पुलिस ने घटनाके दिन ही एक नवालिक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूट के पचास हजार रुपया बरामद किया गया था । कटिहार पुलिस ने तत्परता से महज पाँच दिन में ही इस लूट कांड का पूरी तरह उद्भेदन कर एक लाइनर के साथ घटना करने वाले एक ओर अपराधी के साथ एक लाख पचास हजार रुपया बरामद किया गया । इस घटना को अंजाम देने वाले कुल चार अपराधियो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया साथ ही लूट के कुल दो लाख रुपया फलका पुलिस ने बरामद कर लिया है
कटिहार पुलिस कप्तान विकास कुमार ने कहा कि फलका थाना में दूध पहुँचाने वाले दो युवक ने ही कटिहार के व्यवसाई कर्मी से दिन दहाड़े दो लाख बीस हजार रुपये लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस मामले का उद्भेदन किया। इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बीते 25 अक्टूबर को दिन दहाड़े थाना क्षेत्र फलका-कोढ़ा सड़क मार्ग पर चुरका टोला समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कटिहार के एक स्टील व्यवसाई के कर्मी मो० कलाम से दो लाख बीस हजार रुपये लूट लिया था। पुलिस ने पूरी तत्परता और शक्रियात से ग्रामीणों की मदद से घटना के दिन ही दो आपरधी मो० रोहित व दिलखुश को गिरफ्तार कर लिया था। महज पाँच दिन के भीतर मंगलवार को घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंश कुमार साकिन पकड़िया व घटना को लाइनअप करने वाले मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर लिया।
फलका पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी प्रिंश कुमार एवं रोहित थाना पर दूध पहुंचता था।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें