कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार मालदा रेलखंड के लाभा रेलवे स्टेशन में इंजन सेंटिंग के दौरान एक अज्ञात युवक ने पटरी पर छलांग लगाकर आत्म हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।
बताया जाता है कि सेंटिंग के दौरान इंजन स्टेशन के सामने पहुंचा ही था कि उक्त युवक ने इंजन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर लिया । अज्ञात युवक के द्वारा ट्रेन के आगे कूदते समय स्टेशन परिसर में मौजूद दर्जनों यात्रियों ने उक्त युवक को हल्ला कर रोकने का प्रयास भी किया लेकिन युवक ने किसी की बात नही सुनी ।
गार्ड एस मिर्धा ने स्टेशन मास्टर पशुपति यादव को इसकी लिखित सूचना दिया है शव की अभी तक पहचान नही हो सकी है इस संबंध में स्टेशन मास्टर यादव ने बताया कि इंजन सेंटिंग के दौरान घटना हुई है इंजन के गार्ड ने इसकी लिखत जानकारी स्टेशन को दिया है । उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कटिहार जीआरपी कार्यालय को दे दी गयी है वही शव की पहचान देखने को लेकर स्टेशन परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि सेंटिंग के दौरान इंजन स्टेशन के सामने पहुंचा ही था कि उक्त युवक ने इंजन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर लिया । अज्ञात युवक के द्वारा ट्रेन के आगे कूदते समय स्टेशन परिसर में मौजूद दर्जनों यात्रियों ने उक्त युवक को हल्ला कर रोकने का प्रयास भी किया लेकिन युवक ने किसी की बात नही सुनी ।
गार्ड एस मिर्धा ने स्टेशन मास्टर पशुपति यादव को इसकी लिखित सूचना दिया है शव की अभी तक पहचान नही हो सकी है इस संबंध में स्टेशन मास्टर यादव ने बताया कि इंजन सेंटिंग के दौरान घटना हुई है इंजन के गार्ड ने इसकी लिखत जानकारी स्टेशन को दिया है । उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कटिहार जीआरपी कार्यालय को दे दी गयी है वही शव की पहचान देखने को लेकर स्टेशन परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें