कटिहार/बारसोई/कुमार मनोरंजन :---कटिहार के बारसोई नगर पंचायत के मस्जिद चौक के समीप किराना व्यवसाय मोहम्मद अख्तर देर शाम दुकान बंद करके अपने घर जाने के दौरान अज्ञात अपराधियो ने लूटने के प्रयास किया गया ।
छीना झपटी के दौरान संध्या गस्ती में निकले थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल की गाडी की हेडलाइट छीना छपटी कर रहे अपराधियो पर पढ़ते ही अपराधी भाग निकले ।अपराधियो का पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग गये । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है छानबीन के उपरांत जो भी अपराधी होंगे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करेगी ।
©www.katiharmirror.com
छीना झपटी के दौरान संध्या गस्ती में निकले थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल की गाडी की हेडलाइट छीना छपटी कर रहे अपराधियो पर पढ़ते ही अपराधी भाग निकले ।अपराधियो का पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग गये । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है छानबीन के उपरांत जो भी अपराधी होंगे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करेगी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें