कटिहार/नीरज झा:--, कटिहार में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा अनोखी पहल की गई है अपने बेनर तले बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और कन्या भ्रूण संरक्षण को लेकर कटिहार के सदर अस्पताल में नवजात नोनिहलो के माता को मारवाड़ी युवा मंच के जागृति शाखा द्वारा बेबी किट ओर फल देकर प्रोत्साहित किया गया ।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के जागृति शाखा की सीमा, ने कहा हम लोगो का एक अभियान है बेटी पढ़ावो बेटी बचाओ के साथ साथ कन्या भ्रूण संरक्षण हो , इसके तहत जितने भी बच्चियां सदर अस्पताल मे जन्म ली है उनको बेबी किट देते है जिससे उनके माँ का मनोवल बेटी पैदा होने पर कम ना हो ।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के जागृति शाखा की सीमा, ने कहा हम लोगो का एक अभियान है बेटी पढ़ावो बेटी बचाओ के साथ साथ कन्या भ्रूण संरक्षण हो , इसके तहत जितने भी बच्चियां सदर अस्पताल मे जन्म ली है उनको बेबी किट देते है जिससे उनके माँ का मनोवल बेटी पैदा होने पर कम ना हो ।
बताते चले कि भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है बढती जनसंख्या के बावजूद लड़कियों का अनुपात घटता जा रहा है भारत की 2001 की जनगणना के अनुसार, हर हजार लड़कों पर 927 लडकियाँ थी जबकि 2011 की जनगणना में ये आंकडें घटकर 918 लड़कियों पर आ गये है अबभी अगर नहीं संभले तो स्थिति और विकराल हो जाएगी /
इस मौके पर रेनिता चौधरी और सुषमा चांडक ने बताया कि हमलोग बेटी बचाओ एक जन आंदोलन कर रहे है इसके तहत लगातार भीड़ भाड़ वाले जगह या पब्लिक पैलेस पर बेनर पोस्टर ओर लोगो को समझाते है बेटी बोझ नही है और सदर अस्पताल आकर बच्चों को किट वितरण किया है जिससे बच्ची की माँ को लगे बेटी के जन्म के साथ ही खुशिया दरवाजे पर आकर खड़ी हो गयी है जिससे माँ जागरूक हो जाय जिससे बेटी को खोख मै नहीं मार दी जाय / उसके बचाव के लिए यह आयोजन किया जा रहा है और यह लगातार किया जाते रहेगा । बताते चले कि UNICEF ने भारत को बाल लिंग अनुपात में 195 देशों में से 41वाँ स्थान दिया है यानि की हम लिंग अनुपात में 40 देशों से पीछे हैं
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें