कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार के बरारी प्रखंड के बड़ी भैसदीरा गांव में एक 2 वर्षीय मासूम कन्हैया कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी । इस मामलेें बताया जाता की घर के लोग घर से बाहर थे और माँ आंगन में खाना बना रही थी माशूम खेलते- खेलते दरवाजे पर गया और गड्ढे के भरे पानी में अचानक गिर गया जिससे माशूम की डूबकर मौत हो गई । पड़ोसी ने जब देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दीगयी बच्चे को आनन-फानन में पानी से निकाल कर बरारी रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी बरारी थाना को दी गई बरारी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया।
वही मृतक के पिता राजेश शर्मा और माता पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें