कटिहार/नीरज झा:--कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार को सुबह से ही बारसोई थाना में गुंडा पंजी में अंकित आरोपियों का परेड कराया गया जिसमें खबर लिखे जाने तक कुल 63 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |
इस संबंध में प्रभारी अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि अनुपस्थित हुए लोगों को नजर रखने हेतु अपने अपने क्षेत्र के चौकीदारों को नजरबंद करते हुए उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है, विदित हो कि बारसोई थाना में कुल 146 व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजि में अंकित है जिसमें वृद्ध एवं मृत लोगों में छह लोगों का नाम हटाने हेतु अनुशंसित किया गया है
©www.katiharmirror.com
इस संबंध में प्रभारी अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि अनुपस्थित हुए लोगों को नजर रखने हेतु अपने अपने क्षेत्र के चौकीदारों को नजरबंद करते हुए उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है, विदित हो कि बारसोई थाना में कुल 146 व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजि में अंकित है जिसमें वृद्ध एवं मृत लोगों में छह लोगों का नाम हटाने हेतु अनुशंसित किया गया है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें