कटिहार/नीरज झा :---कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर चौक पर बाइक सवार युवक के साथ चल रही एक महिला ओर एक नवालीक युवती के साथ युवक के द्वारा गलत हरकत करते देख स्थानीय लोगो ने पकड़ कर मनिहारी थाना को सुपुरत किया है ।
जानकारी के अनुसार मनिहार की ओर से एक बाइक पर एक महिला के साथ एक नवालीक युवती बैठ कर कटिहार की ओर जा रही थी कि कुवारीपुर के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई जिससे बाइक पर बैठे तीनो लोग गिर गये लेकिन युवक के द्वारा गिरी हुई नवालिक युवती को उठाने दौरान गलत हरकत करते घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने देख लिया ।
स्थानीय लोगो को शक के आधार पर पूछ ताछ करने लगे तो अंधेरे का फायदा उठा कर युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया । स्थानीय लोगो द्वारा पकड़े गये महिला और युवती लगातार अपना बयान बदलने लगी लोगो ने देह ब्यापार मे सम्लित होने के शक पर मनिहारी पुलिस को सूचना देकर महिला तथा नवालिक युवती को मनिहारी पुलिस के हवाले किया । मनिहारी पुलिस लगातर पूछ ताछ कर रही है और दोनो अपना बयान बदल रही है
©www.katiharmirror.com
जानकारी के अनुसार मनिहार की ओर से एक बाइक पर एक महिला के साथ एक नवालीक युवती बैठ कर कटिहार की ओर जा रही थी कि कुवारीपुर के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई जिससे बाइक पर बैठे तीनो लोग गिर गये लेकिन युवक के द्वारा गिरी हुई नवालिक युवती को उठाने दौरान गलत हरकत करते घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने देख लिया ।
स्थानीय लोगो को शक के आधार पर पूछ ताछ करने लगे तो अंधेरे का फायदा उठा कर युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया । स्थानीय लोगो द्वारा पकड़े गये महिला और युवती लगातार अपना बयान बदलने लगी लोगो ने देह ब्यापार मे सम्लित होने के शक पर मनिहारी पुलिस को सूचना देकर महिला तथा नवालिक युवती को मनिहारी पुलिस के हवाले किया । मनिहारी पुलिस लगातर पूछ ताछ कर रही है और दोनो अपना बयान बदल रही है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें