कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार के बरारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में त्याग और बलिदान के रूप में मनाये जाने वाला त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ।
इस कड़ी में लक्ष्मीपुर इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया इस दौरान यहाँ के युवाओं ने पारंपरिक हथियार से लेश होकर अपने अपने करतब और हुनर प्रस्तुत किया । मोहर्रम को लेकर सुरक्षा की चौक - चौबद व्यवस्था की गई थी जुलूस लक्ष्मीपुर से निकलकर बरारी हाट होते हुए बरारी थाना चौक पहुंचकर वापस इमामबाड़े के लिये निकल गयी ।
इनके अलावा बकिया सुखाय, सीक्कट, जनरेधार , बकिया रानीचक ,कांतनगर ,शीशीया, जगदीशपुर, बारीनगर शर्मा टोला बरेटा अंसारी टोला आदि स्थान से जुलूस निकाला गया विधि व्यवस्था को लेकर बरारी सीओ अमरेंद्र कुमार बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सेमापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।

इनके अलावा बकिया सुखाय, सीक्कट, जनरेधार , बकिया रानीचक ,कांतनगर ,शीशीया, जगदीशपुर, बारीनगर शर्मा टोला बरेटा अंसारी टोला आदि स्थान से जुलूस निकाला गया विधि व्यवस्था को लेकर बरारी सीओ अमरेंद्र कुमार बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सेमापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें