कटिहार/कदवा/,अंशु झा:--कटिहार जिले में बच्चा चोर की अफवाह ने लोगो दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है लेकिन कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बच्चे स्कूल पहुँचे तो स्कूल में खून का छींटा साथ ही खून के पास में बच्चे का चप्पल देखकर बच्चों के साथ साथ आस पास के ग्रामीण दहशत मे आकर डर से सहम गये ।
विद्यालय परिसर में खून देखने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई देखते ही देखते सैकरों लोग जमा हो गए विद्यालय पहुंचे बच्चे छात्र छात्राएं भी खून देखकर डर कर घर चले गए|
ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी कदवा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कादवा पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले जाँच शुरू की और लोगो को शांत रहने तथा पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया
©www.katiharmirror.com
विद्यालय परिसर में खून देखने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई देखते ही देखते सैकरों लोग जमा हो गए विद्यालय पहुंचे बच्चे छात्र छात्राएं भी खून देखकर डर कर घर चले गए|
ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी कदवा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कादवा पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले जाँच शुरू की और लोगो को शांत रहने तथा पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें