कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:--कटिहार के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत मैं एक साथ 3 योजनाओं का नव निर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी तथा भाजपा समर्थित एमएलसी अशोक अग्रवाल बरारी विधायक नीरज कुमार यादव ने शिलान्यास किया
सांसद ने दो करोड़ की लागत से बनने वाला पुल बिशनपुर पंचायत मे इसकी भी आधार शिला रखी बताते चले कि यह पुल बन जाने से कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा जिससे यहाँ के ग्रामीण काफी खुश नजर आये । इस कार्यक्रम के वाद नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन बिशनपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर के सभा स्थल के समीप छत पर भारत माता का एक स्टेचू बना रहने के वावजूद उसी भारत माता के स्टेचू के कंधे पर लोडस्पीकर बांध कर जन सभा का सम्बोधन कर दिया गया जिसे देख कर स्थानीय लोगों ने सांसद और एमएलए के कार्यक्रमो मे भारत माता का अपमान हो और सांसद विधायक कार्यक्रम मे मौजूद हो मूक दर्शक बन कर बैठे जो क्या अनुमान लगाया जा सकता है । इसके वाद स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें