कटिहार/नीरज झा:--कटिहार के शहीद चौक स्थित जिला परिषद के द्वारा बनाए गए कटरा अभिनाव मार्केट में कल रात बड़ा हादसा होते होते टला। मार्केट का छत का एक बड़ा सा टुकड़ा देर शाम गिर गया इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस हादसे से अभिनव मार्केट में दुकानदार काफी भयभीत हो गए हैं ।
इस घटना को लेकर स्थानीय राजीव कुमार सोनी , रोहित कुमार सोनी, सूरज कुमार सोनी ,राजेश कुमार सोनी , विकास गुप्ता दिलीप जैन , गौतम तिवारी, दुकानदारों ने बताया कि 1990 में इस मार्केट का निर्माण हुआ था और अभी इस मार्केट की स्थिति काफी दयनीय और जर्जर है कई बार जिला परिषद को इस बात को लेकर शिकायत भी की गई है लेकिन जिला परिषद के द्वारा हर माह किराया लेते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर जीरो हैं जिसके कारण कल रात इतना बड़ा हादसा होते होते टला।
अगर छत के टुकड़े के नीचे कोई व्यक्ति खड़ा होता तो उसकी जान चली जाती। वही सभी दुकानदारों ने जिला परिषद से अभिलंब मार्केट के छत का मरम्मत कार्य करने को लेकर मांग की है नही तो आंदोलन करने की धमकी दी है
©www.katiharmirror.com
इस घटना को लेकर स्थानीय राजीव कुमार सोनी , रोहित कुमार सोनी, सूरज कुमार सोनी ,राजेश कुमार सोनी , विकास गुप्ता दिलीप जैन , गौतम तिवारी, दुकानदारों ने बताया कि 1990 में इस मार्केट का निर्माण हुआ था और अभी इस मार्केट की स्थिति काफी दयनीय और जर्जर है कई बार जिला परिषद को इस बात को लेकर शिकायत भी की गई है लेकिन जिला परिषद के द्वारा हर माह किराया लेते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर जीरो हैं जिसके कारण कल रात इतना बड़ा हादसा होते होते टला।
अगर छत के टुकड़े के नीचे कोई व्यक्ति खड़ा होता तो उसकी जान चली जाती। वही सभी दुकानदारों ने जिला परिषद से अभिलंब मार्केट के छत का मरम्मत कार्य करने को लेकर मांग की है नही तो आंदोलन करने की धमकी दी है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें