कटिहार/कदवा/ अंशु झा:-- कटिहार के कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में हुई दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बीड़ी करोवारी से ढाई लाख रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है ।
बताया जाता है कि दिन के 2 बजकर 50 मिनट के करीब सोनाली सिंगलपुर निवासी मोहममद बहारुद्दीन और चालक मोहम्मद फारूक पिकअप भेंन से तुंघि दी से आरहे थे कि बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासोपचगाछी पंचायत की मीणा पुर ढाला के समीप गाड़ी रोक कर हथियार के बल पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया साथ ही कई राउंड फायरिंग करते अपराधी रुपये लूट कर भाग गये । पीड़ित किसी तरह थाना पहुंच कर है अपनी आप बीती बताई है
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि दिन के 2 बजकर 50 मिनट के करीब सोनाली सिंगलपुर निवासी मोहममद बहारुद्दीन और चालक मोहम्मद फारूक पिकअप भेंन से तुंघि दी से आरहे थे कि बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासोपचगाछी पंचायत की मीणा पुर ढाला के समीप गाड़ी रोक कर हथियार के बल पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया साथ ही कई राउंड फायरिंग करते अपराधी रुपये लूट कर भाग गये । पीड़ित किसी तरह थाना पहुंच कर है अपनी आप बीती बताई है
![]() |
पीड़ित व्यापारी |
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें