कटिहार/कदवा/अंशु झा :-- सूबे मे लगातार जमीनी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने को लेकर सरकार के आदेश पर सभी थाना परिसर मे हर शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा थाना में जनता दरवार का आयोजित किया जाता रहा है|
इस कड़ी मे कदवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कदवा अंचलाधिकारी बीरबल बरुन कुमार ने किया । इस आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ देखी गयी । कदवा थाने मे लगी जनता दरबार में आठ मामलों को सुनवाई हुई जिनमें चार मामलों का निपटारा कर दिया गया ।कदवाअंचलाधिकारी बीरबल बरुन ने बताया कि जनता दरबार के आयोजन से थाना में दर्ज होने वाले वाद विवाद में भारी कमी आती है एक टेबल पर दोनों पक्ष को बैठा कर आपसी सामंजस्य आमने सामने बिठाकर किया जाता है । जनता दरवार मे आये लोगो ने भी सरकार के इस कदम को काफी उपयोगी बताया ।
©www.katiharmirror.com
इस कड़ी मे कदवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कदवा अंचलाधिकारी बीरबल बरुन कुमार ने किया । इस आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ देखी गयी । कदवा थाने मे लगी जनता दरबार में आठ मामलों को सुनवाई हुई जिनमें चार मामलों का निपटारा कर दिया गया ।कदवाअंचलाधिकारी बीरबल बरुन ने बताया कि जनता दरबार के आयोजन से थाना में दर्ज होने वाले वाद विवाद में भारी कमी आती है एक टेबल पर दोनों पक्ष को बैठा कर आपसी सामंजस्य आमने सामने बिठाकर किया जाता है । जनता दरवार मे आये लोगो ने भी सरकार के इस कदम को काफी उपयोगी बताया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें