कटिहार/बरारी /नरेश चौधरी:--कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी भंडारतल पंचायत के सीज टोला गांव के मोहम्मद पेशकार पिता सोहराब अली के घर में गुरुवार रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था की ग्रह स्वामी द्वारा रंगे हाथ लिया
। मोहम्मद पेशकार ने बताया कि कि मेरे घर के पीछे से बांस का घेरा लगा हुआ है जिसे फांग कर आंगन में आया और घर का दरवाजा खटखटाने लगा उसी वक्त नींद टूटा तो देखा कि एक व्यक्ति दरवाजा खटखटा रहा है पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह भागने का प्रयास किया मगर भाग नही पाया |
हो, हल्ला सुनकर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए उस व्यक्ति से पूछने पर बताया कि हम लोग 10 आदमी से हैं जिसे की दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के सरपंच सुशील कर्ण के हवाले कर दिया गया।
वही इस बाबत सरपंच सुशील कर्ण ने बताया कि 2 बजे रात्री को मेरे मोबाईल पर फोन आया की सीज टोला में एक बच्चा चोर को पकड़ कर रखा गया है।
ग्रामीर्णो ने हमारे पास लाया हमने तुरंत बरारी पुलिस प्रशासन को सूचना देकर बुला कर हवाले कर दिया गया वही पुलिस प्रशासन से पूछा गया तो वह बताये की उस व्यक्ति का बरारी के र्रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है इलाज के वाद पूछ ताछ की जाएगी
©www.katiharmirror.com
। मोहम्मद पेशकार ने बताया कि कि मेरे घर के पीछे से बांस का घेरा लगा हुआ है जिसे फांग कर आंगन में आया और घर का दरवाजा खटखटाने लगा उसी वक्त नींद टूटा तो देखा कि एक व्यक्ति दरवाजा खटखटा रहा है पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह भागने का प्रयास किया मगर भाग नही पाया |
हो, हल्ला सुनकर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए उस व्यक्ति से पूछने पर बताया कि हम लोग 10 आदमी से हैं जिसे की दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के सरपंच सुशील कर्ण के हवाले कर दिया गया।
वही इस बाबत सरपंच सुशील कर्ण ने बताया कि 2 बजे रात्री को मेरे मोबाईल पर फोन आया की सीज टोला में एक बच्चा चोर को पकड़ कर रखा गया है।
ग्रामीर्णो ने हमारे पास लाया हमने तुरंत बरारी पुलिस प्रशासन को सूचना देकर बुला कर हवाले कर दिया गया वही पुलिस प्रशासन से पूछा गया तो वह बताये की उस व्यक्ति का बरारी के र्रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है इलाज के वाद पूछ ताछ की जाएगी
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें