कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी;--- कटिहार के बरारी मे समाजसेवी राजकिशोर यादव के नेतृत्व में बुधवार को बरारी प्रखंड अंतर्गत बिजली की दनीय स्थिति एवं रेफरल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार तथा बरारी को अनुमंडल एवं सेमापुर को प्रखंड बनाया जाय एवं कटाव पीडित विस्थापितो के बसोबास सहित बरारी को भरष्टाचार से मुक्त कराया जाय इन मुद्दे को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान जैसे भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, को आम जनता ने आक्रोशपूर्ण तरीके के साथ बंद कराया।
राजकिशोर यादव ने कहा कि बरारी प्रखंड की जनता सदियों से बिजली की चरमराई व्यवस्था से त्रस्त हैं घर-घर को नियमित बिजली मिले सरकार का मुख्य रूप से प्रावधान है परंतु बिजली विभाग बरारी प्रखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था सुधार हेतु कोई ठोस पहल नहीं कर पा रही हैं जिससे जनता काफी त्रस्त है । यादब ने आगे कहाँ अगर इस आंदोलन से सुधार नहीं हुआ आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा
©www.katiharmirror.com
राजकिशोर यादव ने कहा कि बरारी प्रखंड की जनता सदियों से बिजली की चरमराई व्यवस्था से त्रस्त हैं घर-घर को नियमित बिजली मिले सरकार का मुख्य रूप से प्रावधान है परंतु बिजली विभाग बरारी प्रखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था सुधार हेतु कोई ठोस पहल नहीं कर पा रही हैं जिससे जनता काफी त्रस्त है । यादब ने आगे कहाँ अगर इस आंदोलन से सुधार नहीं हुआ आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें